हरिद्वार पुलिस के हाथ लगा चरस तस्कर

0
746
File Photo

हरिद्वार,  कोतवाली रानीपुर पुलिस ने चरस की बिक्री करने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी का संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चार सौ ग्राम चरस बरामद की है, जिसकी कीमत 25 हजार रुपये बताई गई है।

कोतवाली प्रभारी ऐश्वर्य पाल ने बताया कि पुलिस की टीम सलेमपुर तिराहे पर रविवार की रात्रि चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति को संदिग्ध प्रतीत होने पर रोका गया। आरोपी की तलाशी लेने पर उसके पास से करीब चार सौ ग्राम चरस बरामद हुई।

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सृजन पुत्र मांगेराम निवासी मींगवाली थाना बड़गांव,सहारनपुर बताया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धराओं में मुकद्मा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।