नैनीताल घूमने आ रहे डीएसपी को खुद चलाकर लानी पड़ी टैक्सी

    0
    328
    डीएसपी

    शराब पहाड़ के लिए अभिशाप बन गई है। अपने परिवार सहित नैनीताल घूमने आ रहे एक डीएसपी स्तर के अधिकारी को एक शराबी टैक्सी चालक की वजह से खुद टैक्सी चलाकर नैनीताल आना पड़ा।

    हुआ यह कि दिल्ली के डीएसपी स्तर के अधिकारी अपने परिवार सहित नैनीताल घूमने आ रहे थे। हल्द्वानी से वह एक टैक्सी यूके04टीए-6182 से नैनीताल के लिए चले थे। रास्ते में ज्योलीकोट के पास टैक्सी चालक सात नंबर निवासी नितेश चंद्र टैक्सी में पेट्रोल भराने के नाम पर उतरा और शराब की भट्टी से शराब पीकर आ गया। शराब पीकर वह टैक्सी चलाने की स्थिति में नहीं रहा। इस पर डीएसपी चालक को बैठाकर खुद टैक्सी को चलाकर नैनीताल लाए और तल्लीताल डांठ स्थित पुलिस चौकी को सूचना दी।

    इस पर थाना प्रभारी रोहताश सिंह सागर की अगुवाई में पुलिस ने कार को सीज कर दिया और कार चालक का चालान कर उसका लाइसेंस निरस्त करने की संस्तुति की। हालांकि चालक ने शराब पीने की बात स्वीकारते हुए कहा कि वह ठीक से कार चला रहा था, लेकिन कार सवार अधिकारी उसके मुंह से शराब की दुर्गंध आने से डर गए थे।