मुंबई, मुंबई स्टॉक एक्सचेंज को एक पत्र लिखकर पंजाब नेशनल बैंक ने जानकारी दी है कि उसकी ब्रीच कैंडी शाखा से अरबों रुपए का संदेहास्पद आर्थिक कारोबार किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार पंजाब नेशनल बैंक ने मुंबई स्टॉक एक्सचेंज को एक पत्र लिखकर बताया है कि उसकी ब्रीच कैंडी शाखा से कुछेक खाताधारकों ने 1. 77 बिलियन डॉलर अर्थात एक खरब, 13 अरब, 51 करोड़ 89 लाख 50 हजार रुपये का संदेहास्पद आर्थिक कारोबार करते हुए इस राशि को देश से बाहर भेजा है।
बैंक प्रशासन के ध्यान में यह बात आते ही इसकी सूचना मुंबई स्टॉक एक्सचेंज को दी गई है। बैंक ने नियमानुसार कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है। इसके बाद पंजाब नेशनल बैंक के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। बैंक का कहना है कि स्वच्छ और पारदर्शी कारोबार के लिए वह कटिबद्ध है|इसीलिए संदेहास्पद कारोबार की शिकायत की गई है।