डिजिटल गांवों की लिस्ट में शामिल होगा डोईवाला क्षेत्र का दुधली गांव

0
1047
भारत नेट

देहरादून: उत्तराखंड जिले में दुधली गांव पहला ग्राम पंचायत बनने वाला है जो पूरी तरह से वाई-फाई होगा। केंद्र की डिजिटल इंडिया योजना के तहत मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के निर्वाचन क्षेत्र डोईवाला के गांव में इसका काम तेजी से चल रहा है। ऑप्टिकल फाइबर केबल्स बिछाए जा रहे हैं और यूटीलिटी पोल्स भी लगाए जा रहे हैं।यह सारा काम महीने के अंत तक खत्म होने की उम्मीद है।

दुधली गांव को डिजिटल गांव बनाने की पहल आरटीआई कार्यकर्ता अजय कुमार ने ली, जिन्होंने 2016 में प्रधानमंत्री कार्यालय को चिट्टी लिखी थी जिसमें उन्होंने गांव में, इंटरनेट कनेक्टिविटी की मांग की थी। पीएमओ ने इस चिट्ठी पर संज्ञान लिया और इसको नोट किया गया और तब यह आश्वासन दिया था कि गांव को जल्दी ही इंटरनेट सुविधाएं मिलेंगी।

कुमार ने पीएमो को लिखी चिट्ठी में अपने गांव में एक कॉमन सर्विस सेंटर की अनुपस्थिति पर भी प्रकाश डाला था। कुमार ने बताया कि, “पीएमओ को लिखे उनके पत्र के बाद, गांव में  कॉमन सर्विस सेंटर बनाया गया था। अब, इस ग्राम पंचायत में रहने वाले 10,000 लोग पैन कार्ड, मतदाता आईडी, उपयोगिता बिल, जाति और निवास प्रमाण पत्र यहां से प्राप्त कर सकते हैं। मैं अब अपने गांव में वाई-फाई सुविधाओं का इंतज़ार कर रहा हूं। मौजूदा मोबाइल ऑपरेटरों द्वारा प्रदान की गई इंटरनेट कनेक्टिविटी बहुत खराब है।”

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार और केंद्र की सभी सेवाओं को ‘वाई-फाई चौपाल’ नामक वाई-फाई कनेक्शन पर मुफ्त में ब्राउज़ किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जिले में 54 अन्य गांव पंचायत भी इंटरनेट सुविधाओं से लैस होंगे।