ठंड के चलते एक से पांच तक की कक्षाएं 20 तक स्थगित

0
629

रुद्रपुर। ठंड के चलते उधमसिंह नगर जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं सरकारी, अर्द्ध-सरकारी, प्राइवेट विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा एक से पांचवीं तक की कक्षाएं 20 जनवरी तक स्थगित कर दी गई हैं। मंगलवार को जिलाधिकारी डाॅ नीरज खैरवाल ने इस अवधि के दौरान सरकारी विद्यालयों, संस्थाओं एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों के समस्त स्टाॅफ को अपने-अपने कार्य स्थल पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को उक्त आदेशों की अवहेलना करने वाले स्कूलों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए हैं।