सरकारी विभागों में तालमेल के अभाव में हजारों लोगों को नहीं मिल रहा पानी

0
675

देहरादून। चाहे सरकार राज्य में कितनी भी गुड गर्वनेंस की बात करें, लेकिन सच्चाई यह है कि यहां सरकारी विभागों में ही आपस में तालमेल नहीं है। इसी का परिणाम है कि जल संस्थान के आवेदन करने के छह माह बाद भी ऊर्जा निगम ने बिजली का कनेक्शन उपलब्ध नहीं कराया है। जबकि बाकी जगहों की बात तो दूर, तालमेल के इस अभाव के कारण तीन हजार लोग पानी के संकट से जूझ रहे हैं।

जल संस्थान ने मई 2017 में राजेश रावत कॉलोनी व आसपास के क्षेत्र के लिए सूरज बस्ती में नलकूप का निर्माण किया। इस नलकूप से क्षेत्र की करीब तीन हजार की आबादी का पानी का संकट खत्म होना था। जल संस्थान निर्माण करने के बाद विद्युत विभाग में बिजली के कनेक्शन के लिए मई में ही आवेदन कर दिया। बाकायदा अधिकारियों ने जरूरी शुल्क भी उसी समय जमा कर दिया था, लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि अब तक जल संस्थान को बिजली का कनेक्शन नहीं मिला है। जिस कारण न नलकूप चालू हो पा रहा है और न लोगों को पानी की आपूर्ति सुचारू हो पा रही। क्षेत्र की स्थिति ये है कि जल संस्थान इस मौसम में भी टैंकरों के जरिए लोगों को पानी पिलाना पड़ रहा है। बुधवार को स्थानीय लोगों ने जल संस्थान के कार्यालय पहुंचकर अधिशासी अभियंता मनीष कुमार से इस संबंध में शिकायत की। जिसके बाद अधिशासी अभियंता ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से फोन पर वार्ता कर बिजली का कनेक्शन शीघ्र देने की मांग की।
जल संस्थान के धिशासी अभियंता मनीष सेमवाल ने बताया कि लोगों की शिकायत के बाद इस संबंध में ऊर्जा निगम के अधिकारियों से वार्ता की गई हैं, उन्होंने कहा है कि बिजली का कनेक्शन शीघ्र जारी कर दिया जाएगा।