द्वारहाटः परचून की दुकान में बिक रही थी शराब

0
779

द्वारहाट। अल्मोडा, पुलिस ने एक परचून की दुकान में छापा मारकर शराब का जखीरा बरामद किया। पुलिस ने 13 पेटी शराब के साथ दुकान स्वामी को गिरफ्तार कर लिया।  कोतवाली प्रभारी निरीक्षक चंद्र मोहन सिंह ने बताया कि पूजाखेत में परचून की दुकान चला रहे रंजीत सिंह की शिकायत मिली थी कि वह दुकान की आड़ में शराब का धंधा कर रहा है।

इस पर उसकी दुकान में छापा मारा गया। दुकान से बरामद शराब की पेटियों में 156 बोतल देशी शराब की थी। अभियुक्त रंजीत को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।