उत्तराखंड में ई-चालान की सुविधा शुरू

0
399
मास्क
FILE

उत्तराखंड में ई-चालान सुविधा प्रारंभ हो गई है। इससे राज्य के दूर दराज में रहने वाले लोगों का जब ई-चालान मशीन के द्वारा होता था तो उन्हें बहुत परेशानी होती थी।

अपने गंतव्य पर पहुंचने के बाद उन्हें चालान का भुगतान करने में परेशानी आती थी। ई-चालान की सुविधा न होने के कारण ऐसे चालानों की पेंडेंसी भी बढ़़ती जाती थी। ई-चालान की सुविधा का हल निकालने के लिए यातायात निदेशालय, उत्तराखण्ड एसबीआई के साथ अनुबंध पर पर साइन किया गया।

ऑनलाइन की सुविधा न होने से लोगों को अपने वाहन के चालान का भुगतान करने के लिए केवल यातायात कार्यालय जाना पड़ता था जिससे उनका समय काफी बर्बाद होता था। किन्तु अब ऑनलाइन सुविधा होने के बाद आम नागरिकों के न केवल समय की बचत होगी बल्कि अब सभी लोग घर बैठे ही अपना ई-चालान का भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से कर पाएंगें ।

यातायात निदेशक मुख्तार मोहसिन ने बताया कि राज्य के सभी जनपदों में ई-चालान के ऑनलाइन पेमेंट होना शुरू हो गया है। आम नागरिकों द्वारा भी इस सुविधा का काफी लम्बे समय से इंतजार था जिस समस्या के लिए यातायात निदेशालय उत्तराखण्ड लगातार प्रयासरत था। अब यह सुविधा शुरू हो चुकी है और इससे चालान का भुगतान काफी आसान हो गया है, जिससे आमनागरिकों के इससे काफी सुविधा हो रही है ।

उन्होंने बताया कि अब तक देहरादून में 51 चालान से 89 हजार पांच सौ, हरिद्वार के 133 चालानों से दो लाख 29 हजार 210 रुपये, नैनीताल में 37 चालानों से 87 हजार, ऊधमसिंहनगर में 263 चालानों से चार लाख 19 हजार 710 रुपये, पौड़ी के 17 चालानों से 17 हजार, चमोली के 2 चालानों से तीन हजार, रुद्रप्रयाग के एक चालान से पांच सौ, चंपावत के दो चालानों से 35 सौ, टिहरी में 26 चलानों से 42 हजार दो सौ तथा उत्तरकाशी में दो चालानों से 25 सौ, कुल 534 चलानों से 9 लाख 31 हजार 120 रुपये प्राप्त हुए हैं। यह 15 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक ई-चालान से प्राप्त राशि है।