चमोली में महसूस हुआ भूकंप का झटका, कोई नुकसान नहीं

0
520
उत्तराखंड
गोपेश्वर। चमोली जिले में बुधवार की रात्रि को दो बजे के आसपास भूकंप का हल्का झटका महसूस किया गया जिसकी तीव्रता रिएक्टर पैमाने पर 3.6 आंकी गई है। हालांकि इस झटके से किसी प्रकार का जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।
आपदा प्रबंधन अधिकारी चमोली नंदकिशोर जोशी ने बताया कि चमोली जिले में बुधवार की रात्रि को भूकंप का हल्का झटका महसूस किया गया। बताया कि इसका केंद्र बिंदु चमोली था। जो जमीन से 14 किमी अंदर था। चमोली जिला भूकंप की दृष्टि से जोन पांच में रखा गया है। जिसके कारण भी लोग भूकंप की बात सुनकर ही सहम जाते हैं। वर्ष 1999 में यहां पर भूकंप ने तांडव कर 56 लोगों की जान ले ली थी। तब से यहां के लोग हल्के से भूकंप की बात सुनकर ही सहम जाते हैं।