भूकंप से दहला उत्तराखंड,रुद्रप्रयाग में रहा केंद्र

0
905
भूकंप
File Photo

सोमवार की रात 10:34 के आसपास भूकंप के झटके महसूस किए गए।हालांकि भूकंप की तीव्रता का तुरंत पता नहीं चल सका लेकिन लोग डर जरूर गए थे। उत्तराखंड के अलावा यह झटके चंडीगढ़,शामली,गाजियाबाद और उत्तराखंड के कुछ इलाकों जैसे कि मसूरी,पिथौरागढ़,सहारनपुर,देहरादून आदि जगहों पर भी महसूस किये गये। राष्‍ट्रीय भूकंप ब्‍यूरो के अनुसार भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 5.6 थी। भूकंप का केंद्र उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग के पिपलकोटि को बताया जा रहा है।

unnamed (14)

भूकंप जमीन के 33 किलोमीटर नीचे आया था और लगभग 30 सेकेंड तक झटके महसूस किए गए। देहरादून और हरिद्वार में अपेक्षाकृत ज्‍यादा तेज झटके महसूस हुए। देहरादून में लोग घरों से बाहर आ गए। वहीं मसूरी और पिथौरागढ़ जैसी पहाड़ी जगहों पर झटके ज्‍यादा तेज नहीं थे। अमेरिकी जीयोलॉजिकल सर्वे के अनुसार भूकंप की तीव्रता 5.6 थी>

भूकंप के झटकों के बाद मुख्यमंत्री हरीश रावत भी हालात पर नज़र रखने के लिये रात ही देहरादून स्थित आपदा प्रबंधन कक्ष पहुँचे और तमाम आला अधिकारियों को भी बुला लिया गया।

गृह मंत्री ने भूकंप पर विस्तृत रिर्पोट मांगी है और एन.डी.आर.एफ को हाई एलर्ट कर दिया गया है। एन.डी.आर.एफ टीम को गाजियाबद से उत्तराखंड के लिए रवाना कर दिया गया है ताकि जरुरत पड़ने पर बचाव में कोई कमी ना रह जाए। भूकंप के झटकों के बाद पीएमओ भी लगातार उत्तराखंड में अधिकारियों से संपर्क मे हैं।

गौरतलब है कि दिसंबर और जनवरी के महीने में पूर्वोत्तर भारत में तीन बार भूकंप आया था।