कारोबार करना और आसान, 3 नए ऐप लांच 

0
498

नई दिल्‍ली,  केंद्रीय वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कारोबारियों को हरसभंव मदद करने का आवश्‍वसान दिया है। खासकर निर्यात करने वाले व्‍यापारियों को मदद का आश्वासन देते हुए उन्‍होंने कहा कि केंद्र सरकार प्रक्रियागत अड़चनों को दूर करने के लिए व्‍यवस्‍था का बड़ी तेजी से डिजिटलीकरण कर रही है। साथ ही इसे पारदर्शी भी बनाया जा रहा है। इस अवसर पर उन्होंने बौद्धिक अधिकार पंजीकरण ऐप,  इस्पात बाजार निगरानी ऐप और निर्यात ऋण बीमा ऐप का लोकार्पण किया।

गोयल ने संवादाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि, “इनसे कारोबार में सरलता आएगी और कारोबारियों के समय एवं धन की बचत होगी। साथ ही निर्यात ऋण बीमा योजना (ईसीआईएस) से निर्यातकों काे समय और सस्ती दर पर पूंजी उपलब्ध हो सकेगी।”

पीयूष गोयल ने राजधानी दिल्‍ली में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मंदी का प्रभाव दिखाई दे रहा है। इसके प्रभाव से निपटने के लिए सरकार निर्यात कारोबारियों और उद्योगों को हरसंभव सहयोग के लिए तैयार है। उन्होंने वित्त मंत्री की प्रेस कांफ्रेंस का भी जिक्र करते हुए कहा कि निर्यात को बढ़ावा देने के लिए उनका मंत्रालय सभी कदम उठाएगा।