खाद्य पदार्थों की जांच करेगी मोबाइल खाद्य विश्लेषण शाला

0
790

रूद्रपुर। कलक्ट्रेट परिसर से सोमवार को डीएम डा. नीरज खैरवाल ने मोबाइल खाद्य विश्लेषण शाला को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि यह मोबाइल खाद्य विश्लेषण शाला एक माह तक जनपद की सभी तहसीलों व अन्य स्थानों पर जाकर खाद्य पदार्थों के नमूने की जांच करेगी। इस वैन को विभिन्न विद्यालयों में भी बच्चों को जागरूक करने के उद्देश्य से भेजा जायेगा ताकि बच्चों को पता चल सके हमें कौन सी चीज खानी है या नहीं खानी है।
यह मोबाइल वैन देहरादून, हरिद्वार, टिहरी और पौडी गढवाल के बाद इस जनपद में आई है। कोई भी उपभोक्ता मोबाइल वैन में खाद्य नमूनों की जांच करा सकते है। इसके लिये उपभोक्ता को 50 रुपये का शुल्क देना होगा। खाद्य नमूनों की जांच रिपोर्ट कर उपभोक्ता को तत्काल उपलब्ध होगी। उपभोक्ता की शिकायत पर खाद्य आपूर्ति विभाग मिलावटखोरों के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही करेगा।
इस अवसर पर जिला अभिहित अधिकारी मनीष सयाना,खाद्य सुरक्षा अधिकारी अर्पणा साह, आशा आर्य, मनोज सेमवाल, ललित मोहन पाण्डे, एसीएमओ डा. मनीष अग्रवाल, राजकीय विश्लेषक निशान्त त्यागी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।