चुनाव खर्च कम दिखाने पर मेयर बिनोद चमौली सहित 17 प्रत्याशियों को मिला नोटिस

0
902

देहरादून के धर्मपुर विधानसभा में चुनाव लड़ रहे 17 विधायक प्रत्याशियों के व्यय पंजीका में चुनव खर्च के ब्योरे में अंतर सामने आने पर निर्वाचन आयोग ने प्रत्याशियों को नोटिस जारी कर दो दिनों में जवाब मांगा है।
धर्मपुर विधानसभा के रिटर्निग अफसर ने बताया कि लेखा टीम द्वारा कई प्रत्याशियों के व्यय पंजीका में खर्च का मिलान किया गया जिसमें विसंगतिया पाई गयी। सही निर्वाचन व्यय पंजिका प्रस्तुत नही करने के सम्बन्ध में दो दिन के भीतर स्पष्टीकरण रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत करने को कहा गया है।
व्यय पंजिका में विसंगतिया पाये जाने के कारण हमारी जनमंच पार्टी के प्रत्याशी मनमोहन लखेड़ा 4 फरवरी और 9 फरवरी को अपना निर्वाचन व्यय खाता परीक्षण के लिए उपलबध नही कराये जाने के कारण, निर्दलीय प्रत्याशी सलीम अहमद, निरज सिंघल, अनिल कुमार गुप्ता, रूपेन्द्र तोमर, भाजपा प्रत्याशी विनोद चमोली, निर्दलीय प्रत्याशी संजय श्रीवास्तव, कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश अग्रवाल, निर्दलीय प्रत्याशी हृदय भूषण डिमरी, रजनी रावत, मौहम्मद ईमाइल, रामसुख, बृजभूषण करनवाल, जोगेन्द्र रावत, प्रीतम सिंह कुलवंशी, नूर हसन, गुलिस्ता खानम बहादुर सिंह रावत व्यय पंजिका में विसंगति होने के कारण नोटिस जारी किया गया हैं।