दून के डीबीएस कालेज के इकोनोमिक्स डिर्पाटमेंट ने मनाई अपनी ”50वी वर्षगांठ”

0
859

शनिवार को डीबीएस कालेज के इकोनामिक्स डिर्पाटमेंट में विभाग की स्वर्ण जयंती के अवसर पर पूर्व छात्र-शिक्षक सम्मेलन का आयोजन किया गया।इस अवसर पर 1961 से छात्र और शिक्षक रहें लोगों ने भाग लिया।सम्मेलन का शुभारम्भ सरस्वती पूजन व राष्ट्र गान और दीप प्रज्जवलन द्वारा किया गया।

सम्मेलन के मुख्य अतिथि ‘कुमाऊं विश्वविधालय’ के पूर्व कुलपति और वर्तमान में लाइब्रेरी और शोध संस्थान के निदेशक डा.बी.के जोशी जी थे। प्रोफेसर जोशी ने कहा कि उत्तराखंड के विकास पर जोर दिया जाए और साथ ही पर्वतीय क्षेत्रों में माइक्रो फाइनेंन्स और इश्योरेंस में ज्यादा ध्यान देने की जरुरत है। इस सम्मेलन के मुख्य प्रवक्ता प्रोफेसर आर.पी ममगाई जी थे जो वर्तमान में गिरी इंस्टीट्यूट आफ डेवलेंपमेंटल स्टडीज लखनऊ में इकोनोमिक्स के प्रोफेसर है साथ ही इन्होंने डीबीएस से अपनी शिक्षा ली है। इसके साथ ही वह आईसीएसएसआर एवं आईआईडीएस में प्रोफेसर पद पर कार्यरत रहे हैं।अगले सत्र में विशिष्ठ अतिथि अनंत प्रताप सिंह जी थे जो कि वर्तमान में पंजाब नेशनल बैंक में चीफ इकोनोमिस्ट के पद पर कार्यरत हैं।डीबीएस कालेज के कार्यवाहक प्रिसिंपल डा.एके बियानी ने सभी का स्वागत करते हुए इकोनोमिक्स डिर्पाटमेंट के प्रगति के लिए शुभकामनाएं दी।कार्यक्रम में इकोनोमिक्स डिर्पाटमेंट पर बनीं डाक्यूमेंट्री फिल्म को दिखाया गया और डिर्पाटमेंट के पूर्व एचओडी डा.हनीफ ने अपनी पुरानी यादों को जीवंत किया। सम्मेलन के अगले सत्र में डा.बीके जोशी के संरक्षण में ”वे अहेड फार उत्तराखंड” शीर्षक पर पैनल डिस्कशन हुआ।इसके अलावा कार्यक्रम में ”भारतीय रिर्जव बैंक” के मुख्य महाप्रबंधक एंव प्रभारी उत्तराखंड सुब्रत दास,’सीआईआईडी’ की विभा,’डीएमएमसी’ के पियुष रौतेला, और ”नाबार्ड के महाप्रबंधक प्रोफेसर आर.पी ममगाई” ने उत्तराखंड के विकास पर प्रकाश डाला। ”सुब्रत दास ने कहा कि वह नार्बाड के मदद से राज्य के ग्यारह सौ से ज्यादा गांवों में सेटेलाईट बैंक खोलने जा रहे हैं”। ”अजीम प्रेमजी फाउंडेशन” के ए.के मिश्रा ने उत्तराखंड में शिक्षा के विकास पर जोर दिया। सम्मेलन के अंतिम हिस्से में क्षेत्रीय निवेशकों की जागरुकता पर आधारित सेमीनार का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता ‘सिंडिकेट बैंक के लक्ष्मीकांत श्रीवास्तव’ ने की साथ ही उन्होंने पावर प्वाइंट के माध्यम से अर्थशास्त्र की उपयोगिता पर अपने विचार प्रस्तुत किए। ”सेबी के उपमहाप्रबंधक संजय सरवदे” ने ”पावर आफ इवेंस्टर” पर अपने विचार रखे और बचत योजनाओं पर जागरुकता पर प्रकाश डाला। ”नेशनल स्टाक एक्सचेंज” की मुख्य प्रबंधक रेनू भंडारी ने वित्तीय शिक्षा एंव जागरुकता पर अपने विचार प्रस्तुत किए और कहा कि राज्य के आर्थिक विकास और समृद्धि में ”फाइनेंनसियल मैनेजमेंट” बहुत जरुरी है।

इस कार्यक्रम के सफल संचालन में इकोनामिक्स डिर्पामेंट की डा.राजलक्ष्मी दत्ता, एचओडी डा.अलका सूरी और डा.चेतना बिष्ठ ने किया।इस अवसर पर डीबीएस महाविधालय के पूर्व छात्र-छात्रा मोजूद रहे जो इस समय दुनिया भर में अलग-अलग डिर्पाटमेंट में कार्यरत हैं।अंत में सम्मेलन में मौजूद सभी मेहमानों को भेट स्वरुप जूट के बैग में पौधे दिए गए जिसके माध्यम से ”ग्रीन सोसाईटी-क्लीन सोसाईटी” को प्रमोट किया गया।