फिल्म निर्माता प्रेरणा अरोड़ा के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय की चार्जशीट फाइल

0
644

मुंबई, आर्थिक धोखाधड़ी के कई मामलों में फंसी फिल्म प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय की ओर से चार्जशीट दायर की गई है। पिछले साल प्रवर्तन निदेशालय ने 31 करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में प्रेरणा अरोड़ा को गिरफ्तार किया था।

प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दर्ज 176 पेज की चार्जशीट में कहा गया है कि प्रेरणा अरोड़ा की ओर से 2016 और 2018 के बीच फिल्में बनाने के लिए अपनी मां के नाम पर 31 करोड़ का कर्ज लिया गया था। चार्जशीट के मुताबिक, प्रेरणा अरोड़ा ने गैरकानूनी रुप से फिल्म ‘केदारनाथ’ के वितरण अधिकारों का सौदा 9 करोड़ रु में निर्माता वाशु भगनानी के साथ कर लिया और इस रकम को शहर में एक नई संपत्ति खरीदने में निवेश कर दिया। बाद में वाशु भगनानी की ओर से प्रेरणा अरोड़ा के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया गया, जिस पर कार्रवाई करते हुए प्रवर्तन निदेशालय की ओर से प्रेरणा की गिरफ्तारी की गई।

निदेशालय की ओर से चार्जशीट में तमाम प्रमाणों के अलावा तकरीबन 25 गवाहों के बयान दर्ज करने का दावा किया गया है। अक्षय कुमार के साथ ‘रुस्तम’ फिल्म का निर्माण करने वाली प्रेरणा अरोड़ा की कंपनी क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट में ‘टायलेट एक प्रेमकथा,’ ‘पैडमैन’ और अनुष्का शर्मा की फिल्म ‘परी’ का सह निर्माण किया गया। इस कंपनी द्वारा बनाई गई कई फिल्मों के अधिकार बाद में दूसरी निर्माण कंपनियों ने ले लिए।

जान अब्राहम की फिल्म ‘परमाणु’, राकेश मेहरा की फिल्म ‘फन्ने खां’ और अभिषेक कपूर की फिल्म ‘केदारनाथ’ को दूसरी कंपनियों ने रिलीज किया। प्रेरणा अरोड़ा ने खुद को इस कंपनी से अलग किए जाने का दावा किया है, लेकिन प्रर्वतन निदेशालय ने इस दावे को खारिज करते हुए कहा है कि प्रेरणा अरोड़ा अब तक इस कंपनी की पार्टनर हैं।