विभागों के डिजिटलाइजेशन को लेकर ई-डिस्ट्रिक्ट सेवा शुरू

0
917

देहरादून। डिजिटल इंडिया की ओर से कदम बढ़ाते हुए क्षेत्रीय सेवायोजन के सभी विभाग को ई-डिस्ट्रिक्ट सेवा से जोड़े जाने के बाद अब सभी कार्य डिजिटलाइजेशन के रूप में किए जा रहे हैं। यह सेवा छात्रों के लिए तो सुविधाजनक है। साथ ही विभाग को भी दस्तावेजों के ताम-झाम से निजात मिली है।

गौरतलब है कि सरकारी विभागों का डिजिटलाइजेशन करने के लिए ई-डिस्ट्रिक्ट सेवा शुरू की गई है। वर्तमान में परिवहन, एमडीडीए, राजस्व विभाग समेत कईं विभाग ई-डिस्ट्रिक्ट सेवा से जोड़े जा चुके हैं लेकिन ऐसे कम ही विभाग पूरी तरह से सफल हो सके हैं। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय देहरादून को भी अगस्त माह में ई-डिस्ट्रिक्ट सेवा से जोड़ा गया। शुरू के महीने में विभागीय अधिकारियों को परेशानियों को सामना करना पड़ा। लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता गया योजना परवान चड़ती गई। आलम यह है कि कार्यालय में बेरोजगारों का पंजीयन, काउंसलिंग, रोजगार मेले में पंजीयन, जॉब्स अपडेट समेत अन्य कार्य भी आनलाइन उपलब्ध हैं। इसमें नेशनल कॉरियर सर्विस पोर्टल की भी अहम भूमिका है। विभाग द्वारा प्रमाण-पत्र भी सॉफ्ट कापी के रूप में ई-मेल के माध्यम से प्रदान किए जा रहे हैं। यह छात्रों के साथ ही विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए राहत की बात है।