चौपाल लगाकर शिक्षा मंत्री ने सुनी जनता की समस्याएं

0
703

गदरपुर। ग्राम स्वराज अभियान के अन्तर्गत शिक्षा मंत्री अरविन्द पाण्डेय ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय गुमचैया में शनिवार रात्रि प्रवास किया। प्रवास के दौरान चैपाल लगाकर क्षेत्रीय जनता की समस्याएं सुनकर अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया। पाण्डेय ने प्रवास के दौरान रात्रि में दलित परिवार में भोजन ग्रहण करने के साथ ही रात्रि विश्राम भी किया।
उन्होंने कहा कि दुनिया चांद पर पहुंच गयी लेकिन हमारे समाज में आज भी छुआ-छूत, लिंग भेद, क्षेत्रवाद, अस्पश्र्यता आदि बुराईया अभिशाप के रूप में फैली हुई है। उन्होंने कहा कि इन बुराईयों ने देश के विकास में खाई का काम किया है। देश के चहुमुखी विकास के लिए इस खाई को एकजुट होकर पाटना होगा। पाण्डेय ने कहा कि ग्रामों को सशक्त बनाना तथा समाज के अन्तिम छोर तक पात्रों को योजनाओं का लाभ पहुॅचाना अभियान का मुख्य उद्देश्य है।
उन्होंने कहा कि मध्यान्ह भोजन योजना में होने वाली गड़बड़ी की शिकायतों को भी गंभीरता से लिया गया है तथा राज्य में सेन्टरालाईज़ किचन की व्यवस्था की जा रही है, जिसके अन्तर्गत गदरपुर विकासखण्ड में भी एक सेन्टरालाइज किचन मंजूर है जिसमे किसी भी व्यक्ति की कोई अंगुली तक टच किये बिना ही आधुनिक मशीनों के माध्यम से 90 डिग्री तापमान पर खाना तैयार होकर आॅटोमेटिक पैक होगा तथा बच्चों की थाली में 60 डिग्री तापमान का गरमागर खाना दिया जायेगा। किचन से विद्यालयों तक भोजन पहुॅचाने की भी व्यवस्था की गयी है।
पाण्डेय ने पत्रकार वारदौरान कहा कि गदरपुर के चहुमुॅखी विकास हेतु वनचनबद्ध है तथा नागरिकों की समस्याओं का समाधान करना पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि मुख्य सड़क पर पानी की निकासी के लिए नाली निर्माण व रोड निर्माण कार्य तेजी से कराने के लिए 07 करोड़ की धनराशि तत्काल अवमुक्त करायी गयी थी। उन्होंने कहा कि कार्यदायी संस्था को तेजी से निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही गदरपुर शहर अपने पूर्ण वैभव में होगा। पाण्डेय ने कहा कि शीघ्र ही राज्य में संचालित आईसीएससी से सम्बन्धित विद्यालयों में भी एनसीईआरटी की किताबे लागू की जायेंगी।
आयोजित चौपाल में कुछ क्षेत्र वासियों द्वारा गौला कालोनी में धर्मशाला के पानी की निकासी, गदरपुर मोड़ से गुमचैया तक रोड का पुनः निर्माण कराने, प्राथमिक विद्यालय गुमचैया में टीचर की कमी, छट पूजा घर का पक्का निर्माण कराने, हैप्पी की मोटर से चन्द्रखेड़ा तक सिंचाई गूल का निर्माण कराने, सिमरनकौर नामक महिला द्वारा रोजगार के नाम पर ठगी करने, दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनवाने, पेंशन स्वीकृत कराने, जाति प्रमाण पत्र, उज्जवला योजना में गैस कनेक्शन में देरी आदि की समस्या/शिकायत की गयी। उन्होंने कहा कि गुमचैया में टीचर की नियुक्त के आदेश जारी कर दिये गये है तथा शीघ्र ही टीचर विद्यालय में अपनी योगदान आख्या देंगे। श्री पाण्डेय ने गदरपुर से गुमचैया तक रोड निर्माण हेतु स्टीमेट बनाने तथा तथा अस्थायी व्यवस्था के तौर पर तत्काल पेंचवर्क करने के निर्देश अधिशासी अभिन्ता लोक निर्माण विभाग को दिये। उन्होंने कहा कि छट पूजा स्थल के पक्के निर्माण के लिए कार्य कराये जाना प्रस्तावित है तथा इस वर्ष निश्चिित ही छट पूजा पक्के स्थल पर ही मनायी जायेगी।
अभियान के अन्तर्गत गुमचैया में उज्जवला योजना के अन्तर्गत 23 व्यक्तियों को गैस कनेक्शन तथा सौभाग्य योजना के अन्तर्गत 25 लोगो को विद्युत कनेक्शन वितरित किये गये। आयुष्मान भारत योजना में 70 परिवार चिन्हित किये गये। 50 रू0 प्रति एलईडी बल्ब की दर से उरेडा विभाग द्वारा एलईडी बल्बो का वितरण किया गया। सभी विभागीय अधिकारियों द्वारा चैपाल में जनकल्याणकारी योजनाओ की जानकारी दी गई। चौपाल कार्यक्रम का संचालन वीरेन्द्र तिवारी, हिमांशु सरकार द्वारा किया गया।