उत्तराखण्ड में धूमधाम से मनाई गई ईद-उल-फितर, मांगी अमन-चैन की दुआ

0
745

देहरादून, अमन और भाईचारे का त्योहार ईद-उल-फितर उत्तराखंड की राजधानी देहरादून सहित प्रदेश भर में धूमधाम से मनाया गया। मुस्लिम भाइयों ने ईदहाह में नमाज अता कर विश्व में अमन और चैन कायम रखने की दुआ मांगी। राज्यपाल केके पॉल एवं मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह​ रावत ने सभी को ईद की मुबारकबाद दी। नमाज के लिए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे।

राजधानी देहरादून सहित सूबे के सभी जिलों के ईदगाह में ईद की नमाज अता की गई। सभी लोगों ने एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की बधाई दी। चकराता रोड स्थित ईदगाह में ईद की नमाज सुबह नौ बजे अता की गई। शहर मुफ्ती ने लोगों से ईद-उल-फितर का त्यौहार शांतिपूर्वक मनाने की अपील की। शहर मुफ्ती सलीम अहमद कासमी ने बताया कि चांद की तस्दीक के बाद शनिवार को ईद मनाए जाने का एलान किया गया।

आज सुबह 9.30 बजे देहरादून के विभिन्न मस्जिदों में नमाज अता की गई, जिनमें से ईदगाह (चकराता रोड), पल्टन बाजार, धामावाला, ईदगाह मुस्लिम काॅलोनी, ईदगाह माजरा, ईसी रोड मस्जिद, लोहिया नगर मस्जिद और गांधी ग्राम जामा मस्जिद प्रमुख रहीं।

रमजान के पाक महीने में एक माह का रोजा रखने के बाद नमाज के बाद लोगों का एक-दूसरे को एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। मीठी ईद पर घरों में कई प्रकार के व्यंजन बनाए गए। मुस्लिम भाइयों ने सिवई की खीर बनाकर एक दूसरे को भी बांटी। बच्चों ने नये कपड़े पहने और घर पर बने पकवानों का लुत्फ उठाया।

ईद के मौके पर प्रमुख ईदगाहों में होने वाली नमाज के दौरान घंटाघर चौक, बिंदाल चौक, किशननगर चौक, बल्लूपुर चौक, कौलागढ़ चौक, टर्नर रोड, सुभाष नगर तिराहा, चंद्रबनी चौक, मोथरोवाला, धर्मपुर चौक शहर में ट्रैफिक डायवर्ट रहा। जबकि बिंदाल ईदगाह घंटाघर से चकराता रोड की तरफ कोई भी वाहन नहीं जाने दिया गया। वहीं दर्शनलाल चौक से घंटाघर होते हुए कैंट व बल्लूपुर जाने वाले वाहनों को राजपुर रोड की तरफ डायवर्ट किया। उक्त वाहन राजपुर रोड न्यू कैंट रोड से होते हुए बल्लूपुर की ओर गए। किशननगर चौक से शहर की तरफ आने वाले यातायात को कैंट, कौलागढ़ होते हुए दिलाराम, बल्लुपुर चौक की तरफ डायवर्ट किया गया। बल्लूपुर पर बैरियर लगाकर बल्लूपुर से शहर की ओर जाने वाले यातायात को कैंट या बल्लीवाला चौक की तरफ डायवर्ट किया गया।

क्लेमेनटाउन ईदगाह से सहारनपुर, दिल्ली मार्ग से आने वाले यातायात को चंद्रबनी मोड़ से वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट की ओर डायवर्ट किया। जहां से उक्त यातायात जीएमएस रोड शिमला बाईपास की ओर से आइएसबीटी की तरफ संचालित किया। आईएसबीटी से सहारनपुर, दिल्ली मार्ग की ओर जाने वाले यातायात को टर्नर रोड से थाना क्लेमेनटाउन होते हुए वाया सुभाषनगर से दिल्ली-सहारनपुर की ओर भेजा गया। सभी प्रकार के भारी वाहन सेल टैक्स, आरटीओ चेक पोस्ट पर सड़क के किनारे रोक दिए जाएंगे और रिस्पना से जाने वाले भारी वाहन (ट्रक) को पुरानी बाईपास चौकी के पास रोक दिया गया।

कांग्रेस नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत रुद्रपुर के खेड़ा स्थित ईदगाह पहुंच कर मुस्लिम समाज के लोगों को ईद की बधाई। रामनगर में सुबह 20 मिनट बारिश होने के कारण ईदगाह की जगह जामा मस्जिद में अता की गई। शनिवार सुबह 6 बजे बारिश हो गई। हर साल नमाज ईदगाह में होती थी लेकिन ईदगाह परिसर में कीचके कारण शहर इमाम हसन राजा मिशवाही ने जामा मस्जिद में 9 बजे नमाज अता कराई। इसके अलावा, मोहल्ला खताड़ी स्थित बड़ी मस्जिद में मुफ़्ती आमिर ने ईद की नमाज पढ़ाई गई। नमाजियों ने मुल्क की तरक्की व अमन चैन की दुआ मांगी।