जिस्मफरोशी के धंधे में लिप्त आठ महिलाएं गिरफ्तार

0
526
File Photo: Crime
हरिद्वार,जिस्मफरोशी के अवैध कृत्य में संलिप्त आठ महिलाओं को नगर कोतवाली पुलिस ने  गिरफ्तार किया है। पुलिस हिरासत में आरोपित महिलाओं ने बताया कि, “वह रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड के बाहर राह चलते ग्राहकों को फंसाती थी, और उनको होटल के कमरों में ले जाती थीं। पुलिस होटल वालोें की भी जांच पड़़ताल करने का दावा कर रही है।”
सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह के निर्देशों पर नगर कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आठ  संदिग्ध महिलाओं को दबोचा। नगर कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक कुंवर राम आर्य ने बताया कि हरिद्वार रेलवे स्टेशन के आसपास काफी महिलाएं इशारा करके ग्राहकों को बुलाकर जिस्मफरोशी का अवैध कृत्य करने की शिकायत मिल रही थी। इस प्रकार की महिलाओं को पकड़ने के लिए सादी वर्दी में महिला पुलिसकर्मियों को लगाया गया, जिसके आधार पर इन आरोपित महिलाओं को चिंहित किया गया। महिला पुलिसकर्मियों की टीम को लेकर दबिश दी गई और सभी आरोपित महिलाओं को हिरासत में लेकर कोतवाली लाया गया।
पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपित महिलाओं ने होटलों के नामों का खुलासा किया है। सभी महिलाएं हरिद्वार व लक्सर के आसपास के इलाकों की रहने वाली बताई गई है।