श्रीदेवी के 18 फीट लंबे चित्र का अनावरण

0
827

मुंबई, बॉलीवुड की दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी को उनकी जयंती पर फिल्म जगत याद कर रहा है। भारतीय फिल्म उद्योग की लोकप्रिय अभिनेत्रियों में एक श्रीदेवी ने बहुत ही कम समय में अपने लिए लोगों के दिलों में जगह बना ली।

अभिनेत्री श्रीदेवी को सम्मान देने के लिए बॉलीवुड आर्ट प्रोजेक्ट की ओर से एक इमारत की दीवार पर श्रीदेवी की 18 फीट लंबी फोटो तैयार की गई है जिसका अनावरण आज हुआ। इस पेटिंग को रंजित दहिया के साथ-साथ कुनाल दहिया, बिदीशा विश्वास, अरुशु और रिचा ने तैयार किया है। इस पेटिंग को समय सीमा के भीतर पूरा करने के लिए कलाकारों ने दिन-रात काम किया। दुबई में एक होटल के बाथरूम के टब में आकस्मिक डूबने के कारण श्रीदेवी की 24 फरवरी, 2018 की रात को मौत हो गई थी।