मदद के लिए आगे आई अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी एकता बिष्ट

0
932
अल्मोड़ा,  कोराना वायरस महामारी को देखते हुए अनेक लोगों द्वारा जिला प्रशासन को प्रधानमंत्री राहत कोष, मुख्यमंत्री राहत कोष व जिला प्रशासन द्वारा संचालित रोटी बैंक हेतु आर्थिक मदद की जा रही है। इसमें जनपद अल्मोड़ा की अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेटर एकता बिष्ट ने 51 हजार रुपये के चेक तथा मास्क व सेनेटाइजर जिला अधिकारी को सौंपे।
जिला अधिकारी ने कहा कि एकता बिष्ट द्वारा यह सहयोग सराहनीय है। उन्होंने कहा कि एकता द्वारा रोटी बैंक में भी अपना सहयोग दिया जा रहा है। इसके अलावा आज आबकारी कार्यालय से आबकारी अधिकारी दुर्गेश्वर कुमार त्रिपाठी व निरीक्षक टीसी पुरोहित ने विभाग के कर्मचारियों की ओर से 15 हजार रुपये, नन्दा देवी रामलीला कमेटी द्वारा 12 हजार पांच सौ रुपये, अभिज्ञान प्रताप सिंह व अनन्या सिंह ने 10 हजार के चेक जिला अधिकारी को सौंपे।
जिला अधिकारी ने कहा कि अनेक अधिकारियों द्वारा भी इस महामारी से निपटने हेतु आर्थिक सहायता के रूप में सहयोग दिया जा रहा है। जिला अधिकारी ने सभी लोगों का हार्दिक धन्यवाद करते हुए कहा कि इस वैश्विक महामारी में अल्मोड़ा जनपद के लोगों का इस तरह का सहयोग सराहनीय है।