पिता के नाम पर एकता ने रखा बेटे का नाम

0
979

मुंबई,  सरोगेसी की पद्धति से मां बनीं एकता कपूर ने अपने नवजात बेटे का नाम अपने पिता के नाम पर रखने का फैसला किया है। एकता ने अपने बेटे का नाम रवि रखा है, जो उनके पिता जीतेंद्र का असली नाम है। मां बनने के बाद सोशल मीडिया पर अपनी पहली प्रतिक्रिया में एकता कपूर ने इसे अपने जीवन का सबसे सुनहरी पल कहा है। सोशल मीडिया पर लिखी एक पोस्ट में एकता कपूर ने लिखा कि ईश्वर की कृपा से उनको जिंदगी में बहुत सफलताएं मिली हैं, लेकिन किसी नई जिंदगी के साथ जुड़ने का एहसास इन सभी से बहुत अलग है।

उन्होंने लिखा कि, “इस वक्त दिल की संवेदनाओं को शब्दों में व्यक्त करना मेरे लिए मुश्किल है। मेरे पास ये बताने के लिए शब्द नहीं है कि मां बनने के बाद मैं किस तरह से महसूस कर पा रही हूं। मैं सिर्फ इतना कह सकती हूं कि मेरे लिए जिंदगी अब संपूर्ण हो गई। ये मेरे लिए ही नहीं, मेरे पूरे परिवार के लिए बहुत अहम पल है, जिसे हम मिलजुलकर एंज्वाय करना चाहते हैं।”

विगत रविवार को सेरोगेसी के माध्यम से एकता कपूर बेटे की मां बनी हैं। तुषार कपूर के बेटे लक्ष्य के बाद इस परिवार में सेरोगेसी के माध्यम से दूसरी बार बच्चे का जन्म हुआ है।