ऋतिक की फिल्म के लिए एकता कपूर ने अपनी फिल्म आगे खिसकाई

0
459

मुंबई, हाल ही में एकता कपूर और ऋतिक रोशन की फिल्मों के बीच टकराव की नौबत आ गई थी, जब एकता कपूर ने 26 जुलाई को कंगना के साथ बनी फिल्म मेंटल है क्या को रिलीज करने की घोषणा कर दी थी, जिस दिन ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 को रिलीज होना था। इस टकराव को टालने के लिए ऋतिक रोशन ने सुपर 30 की रिलीज को दो सप्ताह पहले कर दिया और इसकी रिलीज डेट 12 जुलाई तय हुई। कहा जा रहा था कि एकता कपूर और ऋतिक रोशन, जो बचपन से दोस्त है, उनके बीच हुई एक मीटिंग में इस बदलाव की बातें तय हुईं।

दिलचस्प बात ये थी कि 12 जुलाई को भी एकता कपूर की कंपनी की फिल्म जबरिया जो़ड़ी को रिलीज होना था और सवाल होने लगे थे कि क्या मेंटल है क्या की जगह एकता कपूर की कंपनी की इस फिल्म से ऋतिक रोशन की फिल्म का मुकाबला होगा। अब मिली नई जानकारी के अनुसार, एकता कपूर ने अपनी कंपनी की फिल्म जबरिया जोड़ी को आगे ले जाया जा रहा है। ये फिल्म अब दो अगस्त को रिलीज होगी।

माना जा रहा है कि ये बदलाव एकता कपूर और ऋतिक रोशन की आपसी सहमति के तहत हुआ है। अब 12 जुलाई को सुपर 30 के बाद 26 जुलाई को मेंटल है क्या और 2 अगस्त को जबरिया जोड़ी सोलो फिल्मों के तौर पर रिलीज होंगी। जबरिया जोड़ी में सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणिति चोपड़ा की मुख्य जोड़ी है। फिल्म पत्रकार रहे प्रशांत सिंह इस फिल्म के साथ पहली बार निर्देशन के मैदान में आ रहे हैं।