अज्ञात कार चालक ने महिला को मारी टक्कर

0
631

कल शाम स्थानीय व्यक्ति सुनील के द्वारा थाना क्लेमेंटटाउन पर सूचना दी गई कि गली नंबर 1, टर्नर रोड, क्लेमेंटटाउन के पास किसी अज्ञात कार चालक द्वारा एक महिला को टक्कर मार दी है, जो गंभीर रुप से घायल है|

सूचना पर थानाध्यक्ष क्लेमेंटाउन मय फोर्स के मौके पर पहुंचे एवं गंभीर रूप से घायल महिला सोना देवी, पत्नी श्री बल्लू, निवासी गली नंबर 1, टर्नर रोड, क्लेमनटाउन उम्र 68 वर्ष को पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से उपचार के लिये दून अस्पताल, देहरादून भेजा गया, जहां डॉक्टर द्वारा महिला को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने मृतिका का शव दून मोर्चरी में रखवाया। आज शव के पंचायत नामा/ पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है| उक्त सम्बन्ध में तहरीर आने पर अग्रिम कार्यवाही/ अभियोग पंजीकृत किया जाएगा|