हाथी ने सूंड में लपेटकर पटका बुजुर्ग की मौत

0
938

ऋषिकेश, राजाजी टाइगर रिजर्व नेशनल पार्क मे हाथी के हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा घटना कल देर रात की नीलकंठ पैदल मार्ग की है, रात के समय ऋषिकेश स्वर्ग आश्रम से मात्र 2 किलोमीटर दूरी पर हाथी ने यात्रियों पर हमला कर दिया जिसमें एक बुजुर्ग की मोत हो गयी।

नीलकंठ महादेव के दर्शन कर लौट रहे सोनीपत निवासी एक बुजुर्ग को हाथी ने पटक कर मार डाला, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार राजाजी नेशनल पार्क क्षेत्रान्तर्गत नीलकण्ठ-ऋषिकेश पैदल मार्ग पर देर रात लगभग साढ़े आठ बजे सोनीपत से आये पांच तीर्थयात्री नीलकण्ठ महादेव के दर्शन कर पैदल मार्ग से ऋषिकेश लौट रहे थे। नीलकण्ठ मार्ग से वीरभद्र बैराज पर निकलने वाले पैदल मार्ग पर जब यात्री ऋषिकेश की ओर लौट रहे थे इसी बीच जंगली हाथी ने यात्रियों पर हमला बोल दिया। चार यात्री हाथी के हमले से बच कर भाग निकले लेकिन बृद्ध यात्री, किशन उम्र 63 वर्ष, निवासी मूंडराना, सोनीपत अंधेरा होने के कारण भाग नही पाया। हाथी ने मौके पर ही पटक कर मार डाला। हाथी के हमले से बचे चार यात्रियों ने बैराज स्थित नेशनल पार्क की वन चौकी पर हाथी के हमले की सूचना दी। वन विभाग ने लक्ष्मणझूला पुलिस को सूचना दी और मौके पर वन कर्मियों को रवाना किया ।पुलिस व वन विभाग ने मौके पर पहुंच कर मृतक किशन के शव को घटना स्थल से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।