उत्तराखण्ड निकाय चुनाव: आज शाम थम जाएगा प्रचार का शोर

0
859

देहरादून। उत्तराखण्ड स्थानीय नगर निकाय के 92 में 84 नगर निकायों में 18 नवम्बर को होने वाले चुनाव को लेकर प्रत्याशियों की ओर से किया जा रहा चुनाव प्रचार शुक्रवार शाम पांच बजे थम जाएगा। प्रचार के अंतिम दौर पर बाजी अपने नाम करने के लिए भाजपा, कांग्रेस के साथ ही अन्य दलों के प्रत्याशियों ने अपने स्टार प्रचारकों को मैदान में उतार कर प्रचार तेज कर दिया है।
चुनाव प्रचार को राज्य निर्वाचन अधिकारी की ओर से सभी जिला निर्वाचन अधिकारी को कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में देहरादून जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी एसए मुरुगेशन ने बताया कि 18 नवम्बर को मतदान होना है, नियमानुसार मतदान समाप्ति से 48 घंटे पहले यानी 16 नवम्बर शुक्रवार शाम पांच बजे से प्रचार बंद हो जाएगा। जिसके बाद कोई भी प्रत्याशी चुनाव प्रचार और सार्वजनिक सभा शुक्रवार शाम पांच बजे के बाद नहीं कर सकेगा। इसके बाद किसी भी प्रकार की कोई शिकायत मिली तो आदर्श आचार स​हित का उल्लंघन माना जाएगा।
जिलाधिकारी ने इसके लिए रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मतदेय स्थल पर रैंप की व्यवस्थाओं का जायजा लेकर उसमें जरूरी सुधार करें। अगर मतदेय स्थल पर राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों की निर्वाचन सामग्री है तो उसे तत्काल हटा दें।