वोटरों, उम्मीदवारों और कर्मचारियों की मदद के लिये लांच मोबाइल एप

0
819

चुनाव आयोग ने आने वाले विधानसभा चुनावों में वोटरों, उम्मीदवारों और चुनाव में कामकर रह कर्मचारियों की सुविधा के लिये ‘‘वोटर मित्र’’, ‘‘कैण्डिडेट मित्र’’ ‘‘ई-डयूटी मित्र’’, नाम के मोबाइल एप लांच किये हैं। ये सभी गूगल प्ले स्टोर एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तराखण्ड की वेबसाइट http://ceo.uk.gov.in पर डाउनलोड किये जा सकते हैं। 

वोटर मित्र मोबाईल एप पर मतदाताओं के लिये

  • मतदान स्थल, उसकी गूगल मानचित्र पर मार्ग एवं स्थिति,
  • उसमें उपलब्ध आश्वासित सुविधाएं जिनमें शौचालय, पेयजल, पहिया कुर्सी रैम्प, विद्युत, प्रतीक्षा कक्ष, शेड, फर्नीचर इत्यादि सम्मिलित की जानकारी
  • मतदाता से सम्बन्धित विधानसभा क्षेत्र से चुनाव में खड़े प्रत्याशियों एवं उनके द्वारा दायर शपथपत्रों की जानकारी,
  • मतदान करने का तरीका, सहायतार्थ वीडियो और 
  • मुख्य चुनाव अधिकारी उत्तराखण्ड की विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध महत्वपूर्ण जानकारियां आदि शामिल हैं।

कैण्डिडेट मित्र(Candidate Mitra) मोबाइल एप पर प्रत्याशियों

  • द्वारा किये जाने वाले सामान्य प्रश्न,
  • राजनैतिक दलों और प्रत्याशियों के मार्ग दर्शन के लिये आदर्श आचार संहिता,
  • निर्वाचन व्यय माॅनिटरिंग एवं व्यय दाखिल करना,
  • कैंडिडेट हैण्डबुक,
  • ई-लर्निंग सामग्री,
  • विधानसभा क्षेत्र की पूरी वोटर लिस्ट(इलेक्टोरल रोल),
  • उसके मतदान स्थलों की सूची,
  • मतदान स्थलवार पुरूष, स्त्री अन्य एवं कुल मतदाताओं की संख्या, महत्वपूर्ण दूरभाष नम्बर, टोलफ्री नम्बर एवं विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध महत्वपूर्ण जानकारियां आदि शामिल हैं।

ई-ड्यूटी मित्र मोबाइल एप पर मतदान पदाधिकारी

  • मतदान सम्पन्न करवाने हेतु प्रशिक्षणार्थ वीडियो एवं सामग्री,
  • अपने सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रट एवं उपयोगी दूरभाष नम्बर,
  • जिस मतदान केन्द्र में उनकी ड्यूटी लगी है उसकी गूगल मैप पर मार्ग एवं स्थिति,
  • उसमे उपलब्ध आश्वासित सुविधाएं एवं उसकी मुख्यालय से दूरी इत्यादि सम्मिलित है। इसके अतिरिक्त विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध महत्वपूर्ण जानकारियां आदि शामिल हैं।

ये एप राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र(NIC) सचिवालय, देहरादून द्वारा बनाये गये हैं।