चुनावों के लिये चुनाव आयोग ने की हैं खास तैयारियां

0
726
Election
Election

चुनाव आयोग ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि इस वर्ष पांच राज्यों गोवा,पंजाब,मणिपुर,उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसमें 690 विधानसभा सीटें हैं।

  • इस वर्ष आयेग के हिसाब से 5 राज्यों में 16 करोड़ मतदाता वोट डालेंगे।
  • राज्य में वोटिंग के लिए बनाए गए हर पोलिंग स्टेशन पर वोटरों की सुविधा के लिए बनाया जायेगा एक असिस्टेंस बूथ जिससे वोटरों को परेशानियों का सामना न करना पड़े।
  • पांच राज्यों में कुल मिलाकर 1,85,000 पोलिंग स्टेशन बनाए जाऐंगे और पोलिंग के लिए इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों का इस्तेमाल होगा।
  • पोलिंग बूथ के बाहर सभी जानकारियों पोस्टर पर लगा दी जाएंगी जिसपर वोटरों के नियमों का उल्लेख होगा।
  • पोलिंग बूथ पर वोटर्स की मदद के लिए गाइड होंगे और वोटरों को फोटो वाली वोटर स्लिप मिलेगी।
  • चुनाव उम्मीदवारों को चुनाव से पहले अपना बैंक खाता खुलवाना अनिवार्य होगा
  • इस बार वोटरों को ध्यान में रखकर बनाए जाऐंगे पोलिंग बूथ तथा ईवीएम के पास लगाई जाएंगी ऊंची दीवार ताकि कोई और न देख पाए कि आपने किसको दिया है अपना वोट।
  • राज्यों में कुछ जगहों पर महिलाओं के लिए अलग पोलिंग बूथ भी होंगे।
  • पांच राज्यों में से यूपी,उत्तराखंड और पंजाब के प्रत्याशी 28 लाख तक खर्च कर सकेंगे और बाकी दो राज्य गोवा,मणिपुर 20 लाख खर्च कर सकेंगे ।
  • अगर उम्मीदवार 20 हजार से ज्यादा का चंदा और कर्ज लेते है तो उन्हें बैंक चेक से लेनी होगी यह धनराशि।

चुनाव आयोग ने मीडिया को अहम हिस्सा बताते हुए अनुरोध किया कि मीडिया सारी जानकारी लोगों तक पहुचाएं। सोशल नेटवर्किंग साइट जैसे कि टिव्टर,फेसबुक आदि को चुनाव आयोग ने बढ़ावा दिया है तथा कहा कि पेड न्यूज पर भी इस बार आयोग की नजर रहेगी।आयोग ने कहा कि राजनितिज्ञों और पार्टीयों के नेतृत्व में चलने वाले न्यूज़ चैनल,अखबार आदि पर नजर रखने के लिए मीडिया मानेटरी कमेटी का गठन किया जाएगा जो पेड न्यूज पर पूरी नजर रखेंगे। सभी राज्यों में वोटों कि गिनती 11 मार्च को होगी।