निर्वाचन आयोग ने तबादलों पर रोक लगाई

0
752

जनपद पौड़ी, गढ़वाल में भारत निर्वाचन आयोग. ने विधानसभा वोटरलिस्ट जनवरी 2018, की अहर्ता तिथि के आधार पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2018 कार्यक्रम से संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों के तबादलों पर रोक लगाने के निर्देश जारी कर दिए हैं।

जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि, “जिले की सभी विधानसभाओं में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य विभिन्न अधिकारियों व कर्मचारियों की ओर से किया जाना है।” उन्होंने बताया कि, “जिले की सभी विधानसभाओं में 10 अक्टूबर से 15 जनवरी 2018 तक पुनरीक्षण का कार्य किया जाना है। अपरिहार्य कारणों से होने वाले तबादलों के लिए आयोग से अनुमति प्राप्त किया जाना आवश्यक है।”

जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी ने पुनरीक्षण कार्य से संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों की शीघ्र ही तैनाती करने के निर्देश दिए हैं।