अमिताभ बच्चन का चुनावी जोक

0
610

मुंबई, महानायक खुद को राजनीति और चुनावी राजनीति से दूर रखते हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी एक पोस्ट की राजनैतिक हलकों में भी चर्चा होने लगी। इस पोस्ट में अमिताभ बच्चन ने एक चुटकले का जिक्र किया है, जिसका संबंध चुनावी राजनीति से है।

अमिताभ बच्चन ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि चुनावों में एक आदमी उम्मीदवार के तौर पर खड़ा हुआ और उसे सिर्फ तीन वोट मिले। इसके बाद उस आदमी ने पुलिस से खुद के लिए सुरक्षा मांगी। उस आदमी का तर्क था कि उसको सिर्फ तीन वोट मिले हैं, इसका मतलब है कि शहर भर में उसके दुश्मनों की कमी नहीं है। अमिताभ बच्चन की इस पोस्ट को लेकर सोशल मीडिया पर अलग अलग चर्चाएं होने लगीं। किसी ने कहा कि अमिताभ बच्चन इस चुटकले के माध्यम से उन लोगों पर निशाना लगा रहे थे, जो चुनावों को लेकर गंभीर नहीं होते और बिना किसी मकसद के चुनावी मैदान में आ जाते हैं।

दूसरी ओर, किसी ने कहा कि अमिताभ बच्चन ने भ्रष्ट चुनावी सिस्टम पर कटाक्ष किया है कि कैसे बिना बाहुल्य सपोर्ट के एक आम उम्मीदवार को चुनावों में वोट मिलना मुश्किल हो जाता है। किसी ने कहा कि अमिताभ बच्चन इस तरफ इशारा कर रहे थे कि चुनाव के नाम पर कैसे लोगों से दुश्मनी हो जाती है। सबको पता है कि अमिताभ बच्चन ने अपने दोस्त राजीव गांधी के कहने पर 1984 में अपने पैतृक शहर इलाहबाद से चुनाव लड़ा था और विपक्ष के उम्मीदवार हेमवतीनंदन बहुगुणा को हराया था, लेकिन बोफोर्स कांड में नाम आने पर उन्होंने सांसद और राजनीति से खुद को अलग कर लिया था। उनकी पत्नी जया बच्चन समाजवादी पार्टी की ओर से सांसद हैं, लेकिन उन्होंने चुनाव नहीं लड़ा। वे राज्यसभा से सपा की सांसद हैं।