21 महीने बाद नैनीताल चिड़ियाघर के लिये इलेक्ट्रिक वाहनों की शटल सेवा शुरू

0
5
चिड़ियाघर

नगर के गोविंद बल्लभ पंत उच्च स्थलीय प्राणी उद्यान यानी जू यानी चिड़ियाघर तक आने-जाने के लिये पर्यटकों को 21 माह से अधिक समय के बाद शटल सेवा की सुविधा फिर से मिलने लगी है।

सोमवार को नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल ने उच्च न्यायालय के निर्देशों पर माल रोड से तीन नये इलेक्ट्रिक वाहनों को हरी झंडी दिखाकर चिड़ियाघर के लिये शटल सेवा की औपचारिक शुरुआत की। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल स्वयं भी शटल वाहन में बैठकर प्राणी उद्यान तक यात्रा कर सेवा की गुणवत्ता और व्यवस्था का अवलोकन किया और वापसी में पुनः माल रोड पहुंचीं।

डॉ. खेतवाल ने बताया कि अभी तीन नये इलेक्ट्रिक उपलब्ध हैं और शीघ्र ही एक और वाहन के जुड़ने की संभावना हैं। यह सभी वाहन ईंधन रहित और पर्यावरण हितैषी प्रणाली पर आधारित हैं। इनका संचालन नगर पालिका परिषद के पर्यवेक्षण में किया जाएगा। प्राणी उद्यान तक आने-जाने के लिए पर्यटकों को 70 शुल्क देना होगा। एक वाहन में कुल 04 यात्रियों के बैठने की सुविधा है। इससे प्रदूषण रहित सुगम यातायात, वाहनों के जाम से मुक्ति मिलेगी और स्थानीय बेरोजगार युवाओं को भी वाहन संचालन व देखरेख में रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।

ज्ञात हो कि 31 मई 2023 को प्राणी उद्यान के लिये चलने वाली शटल सेवा की पुरानी निविदा की अवधि समाप्त हो गयी थी। इसके बाद पहले लोकसभा चुनावों की आचार संहिता लागू होने और बाद में अन्य कारणों से शटल सेवा बंद रही। इस कारण बीते 21 माह से नगर में आने वाले पर्यटक गोविंद बल्लभ पंत उच्च स्थलीय प्राणी उद्यान तक पहुंचने के लिए लगभग डेढ़ किमी लम्बी चढ़ाई पैदल ही तय करने को विवश थे। जबकि कई वृद्धजन, बालक-बालिकाएं व अस्वस्थ पर्यटकों को इस कारण चिड़ियाघर तक पहुंचने से वंचित भी रहना पड़ता था।

इधर, 4 बार की निविदा प्रक्रिया के बाद शटल सेवा का ठेका चंद्र लाल साह को 81 लाख रुपये की दर से पांच वर्षों के लिये दिया गया है।

इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी, सभासद मनोज साह जगाती, सभासद पूरन बिष्ट सहित नगर के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।