बिजली के जर्जर पोल दे रहे हैं हादसों को न्यौता

0
1178

हरिद्वार। उर्जा विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण उपनगरी ज्वालापुर में मुख्य बाजारों एवं विभिन्न वार्डों में दर्जनों बिजली के पोल जर्जर हालत में पहुंच चुके हैं। बिजली के खंबों के गिरने का इंतजार विभाग के अधिकारी कर रहे हैं। कई बार शिकायत के बाद भी बिजली विभाग कोई सुध नहीं ले रहा है। इसके कारण कभी भी क्षेत्र में बडा हादसा हो सकता है। यही नहीं लोगों में भी इसको लेकर गुस्सा बना हुआ है।
कटहरा बाजार, गुरूद्वारा रोड, अहबाब नगर, घोसियान आदि बस्तियों में बिजली के खंबे जर्जर हालत में पहुंच गए हैं। नीचे से गलने के कारण लोहे के ये खंबे कभी भी गिर सकते हैं। इससे जानमाल की बडी हानि हो सकती है। जबकि जगह-जगह बिजली के खंबांे पर विभाग द्वारा भारी भरकम मोटे तारों का वजन भी लटकाया हुआ है। भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में बिजली के खंबे कभी भी बडी दुर्घटना हो सकती है। स्थानीय व्यापारियों में भी बिजली विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही के कारण गुस्सा फूट रहा है। व्यापारी विपिन गुप्ता का कहना है कि विभाग के अधिकारियों को जर्जर बिजली के खंबों की सुध लेनी चाहिए। मुख्य बाजारों में भी बिजली के खंबे जर्जर हो चुके हैं। जो कि कभी भी गिर सकते हैं। जिससे बडी दुर्घटना हो सकती है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को जल्द से जल्द ऐसे खंबों का संज्ञान लेकर बदलना चाहिए। अंकित चैहान शाहबुद्दीन अंसारी का कहना है कि बिजली के नए पोल लगाए जाए। ताकि ऐसे हादसों को रोका जा सके। मुख्य बाजारों में कई बिजली के खंबे गिरने की हालत में हैं। विभाग के कर्मचारी आंख मूंदे सो रहे हैं। क्षेत्र की सुध कोई नहीं ले रहा है। दर्जनों बिजली के खंबे जर्जर हो चुके हैं। बिजली विभाग के अधिकारियो को जर्जर खंबो को बदलना चाहिए।