हरिद्वार मंडी में ई-राष्ट्रीय कृषि बाजार का शुभारंभ

0
804

हरिद्वार। कृषि उत्पादन मण्डी समिति द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अति महत्वकांक्षी योजना ई-राष्ट्रीय बाजार को क्रियान्वित करते हुए ई-राष्ट्रीय कृषि बाजार का मण्डी परिसर में शुभारंभ किया। मंगलवार सुबह अध्यक्ष संजय चोपड़ा के निर्देशन में सचिव पीआर कालाकोटी, निरिक्षक पंकज शाह, वर्षा गुप्ता, इनाम के मण्डी एनालिस्ट रविश कुमार, सुरेन्द्र सिंह, मण्डी सहायक अजय यादव सहित अधिकारी कर्मचारियों ने मण्डी परिसर में ई-राष्ट्रीय कृषि बाजार के तहत पांच किसानों को जोड़कर उनकी उपज को आॅनलाईन बेचा। जिसमे कृषक उपज में भिन्डी, गोभी, अमरूद, गेहूं, मूली आदि उपज शामिल रही। गेहूं का मूल्य 1705 रुपये कुन्टल बेचा गया।

ई-राष्ट्रीय कृषि बाजार से किसान को अपनी उपज मण्डी में प्रवेश करते ही उचित मूल्य दिलाना कृषि उत्पादन मण्डी समिति का कार्य हैं। भारत सरकार की कृषि मंत्रालय द्वारा माह के हर सप्ताह वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से समीक्षा की जा रही है। इसी को दृष्टिगत रखते हुए ई-राष्ट्रीय कृषि बाजार को क्रियान्वित करने में हरिद्वार मण्डी समिति प्रथम मण्डी के रूप में ई-नम योजना को प्रचलन में किये हुए हैं।
इस अवसर पर कृषि उत्पादन मण्डी समिति अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने बताया कि भारत सरकार की ई-राष्ट्रीय कृषि बाजार परियोजना को क्रियान्वित किये जाने को लेकर यह प्रथम बार हरिद्वार मण्डी स्थल पर कृषकों की उपज को आॅनलाईन बेचा गया है।
उन्होंने कहा कि निरन्तर रोज मण्डी में आने वाले कृषकों का पंजीकरण कर उनको ई-राष्ट्रीय के प्रति जागरूक किया जा रहा है। ताकि किसान को उसकी उपज का उचित मूल्य मिल सके। मण्डी समिति में अपनी आॅनलाइन उपज बेचने वाले प्रथम कृषकों में जयवीर सिंह, महावीर सिंह, कुलवीर सिंह, पंकज पंवार एवं खरीदने वालों में बालाजी ट्रेडर्स, फुटकर व्यापारी राम बालक, जयभगवान, विनय गुप्ता आदि सम्मिलित रहे।