हाथी और गुलदार की संदिग्ध मौत

0
651
Representational image

हरिद्वार। हरिद्वार वन प्रभाग क्षेत्र में एक हाथी और एक गुलदार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मौत की सूचना से वन अधिकारियों में हडकंप मच गया। डीएफओ आकाश वर्मा ने घटना स्थल पर पहुंचकर दोनों के शवों को कब्जे में लिया। मौत का कारण जानने के लिए हाथी और गुलदार के शवों का पोस्टमार्टम करवाया गया।
श्यामपुर रेंज के चण्डी चौक में एक गुलदार की संदिग्ध परिस्थितियों में सोमवार की सुबह मौत हो जाने की सूचना वन विभाग के कर्मचारियों को मिली। गुलदार की मौत की सूचना से वन अधिकारियों में हडकंप मच गया। डीएफओ आकश वर्मा मौके पर पहुंचे। गुलदार की उम्र करीब एक वर्ष बताई गई है। डीएफओ आकाश वर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टया मौत का कारण गुलदार का सुअर के साथ संघर्ष होना प्रतीत हो रहा है। वास्तविक स्थिति का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चल पाएगा। वहीं दूसरी घटना हरिद्वार-लक्सर मार्ग के ग्राम जीयापोता में हुई। यहां एक हाथी एक खेत में मृत अवस्था में पड़ा मिला। डीएफओ आकाश वर्मा ने बताया कि हाथी की उम्र करीब 15 वर्ष है। मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। बता दें कि उक्त हाथी विगत दो दिनों से जीयापोता और मिस्सरपुर, पंजनहेड़ी गांव के खेतों में घुमता देखा गया था। वन अधिकारियों ने दोनों जानवरों के शवों का पोस्टमार्टम करवाने के बाद उन्हें दफना दिया।