नकरौंदा में दहशत का सबब बन रहे ‘गजराज’

0
988

देहरादून के नकरौंदा में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक घर के आगे विशालकाय हाथी आ गया।जानकारी के मुताबिक, गांव में सुबह पांच बजे दो हाथी घुस आए, इसके चलते घंटों स्थानीय लोगों की सांसे अटकी रही।

देहरादून के गुर्जर घाटी पर्यटक स्थल के पास आवासीय कॉलोनी में अचानक दो हाथी घुस आए। सुबह पांच बजे एक हाथी जब स्थानीय निवासी प्रकाश तिवारी के घर के बाहर खड़ा दिखाई दिया तो सभी घबरा गए। उन्होंने बताया कि सुबह कुत्ते अचानक बहुत तेज-तेज भौंकने लगे, उनका परिवार उठा तो बाहर विशालकाय हाथी को देख सब डर गए, बाहर एक बस भी खड़ी थी। लोगों को डर सताने लगा कि वह बस को तहस-नहस न कर दे, वहीं घर को भी नुकसान पहुंचाने का डर सताने लगा। इसके बाद वहां आसपास के लोग एकत्रित हो गए, लोगों ने शोर मचाकर हाथी को वहां से भगाया। 

इसी बीच दूसरा हाथी जो वहां से कुछ दूरी पर खड़ा तो वह भी जंगल की ओर भाग गया। कर्मचारी नेता हरदेव रावत ने बताया कि, ‘नकरौंदा क्षेत्र में हाथियों का खतरा बढ़ता जा रहा है, बीती रात आठ बजे गांव में हाथी आ धमका था, जिसे ग्रामीणों ने ही खदेड़ा था।’ उन्होंने कहा कि, ‘बरसात में हाथियों के गांव में धमकने की घटनाएं बढ़ गई हैं, ‘इससे लोगों में दहशत है। हाथियों के डर से रात आठ बजे के बाद कोई घर से बाहर निकलने की हिम्मत नहीं कर रहा है।’