उत्तराखंड में स्थित राजा जी नेशनल पार्क एशियन हाथियों की एक अलग पहचान के रूप में पूरे विश्व में जाना जाता है. यहां की जीव विविधता के चलते यहां बड़ी संख्या में हाथी और टाइगर के साथ साथ वाइल्ड एनिमल की बड़ी संख्या है जिसके चलते यहां बड़ी संख्या में वन जीव प्रेमी चीला और मोतीचूर रेंज का भ्रमण करते हैं।
राजाजी नेशनल पार्क के चीला रेंज में वन जीव सप्ताह के अंतर्गत हाथी दिवस मनाया जा रहा है। जिसमे वन एंव पर्यावरण मंत्री डॉ हरक सिंह रावत ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया, साथ ही इस रेंज की सबसे समझदार सबसे पुरानी सदस्य रही अरुंधति हथनी की समाधि पर पुष्प चढ़ा कर अपनी श्रधांजलि दी, साथ ही वन मंत्री ने पार्क में आए तीन शिशु हाथियों का किया नामकरण भी किया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में वनकर्मी वन्यजीव प्रेमी और बीजेपी विधायक स्वामी यतीश्वरानंद, मंडी चैयरमेन संजय चोपड़ा,पार्क के निदेशक सनातन सोनकर उपस्थित रहे. इस अवसर पर बोलते हुए उत्तराखंड के वन मंत्री डॉक्टर हरक सिंह रावत ने कहा कि, “राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क उत्तराखंड की शान है और हमारी सरकार वनों और यहां रह रहे जीव जंतुओं को बचाने के लिए पूरी तरह से वचनबद्ध है।”
हाथी दिवस के माध्यम से पार्क प्रशासन आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के साथ-साथ स्कूल में पढ़ रहे बच्चों को भी हाथियों के रहन-सहन और स्वभाव के बारे में जानकारी प्रदान करते हैं और वन जीव एक्सपर्ट इस मौके पर पार्क के रिंग क्षेत्र में रहने वाले लोगों को वन जीव के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध कराते हैं जिससे मानव और जीव संघर्ष को रोका जा सके और लोगों को वन जीवन के प्रति जागरुक किया जा सके.