साहब! आप किधर हैं, हाथी इधर है

0
845

ऋषिकेश,  श्यामपुर न्याय पंचायत के ग्राम सभा खदरी खड़क माफ़ में मंगलवार की रात जंगली हाथी और वन कर्मियों के बीच खूब आंख मिचौली का खेल चला। पिछले एक महीने से खदरी में रम चुके जंगली हाथी को भगाने के लिए वन विभाग की टीम खादर के खेतों में मंगलवार रात नौ बजे से ही मुस्तैद थी। लेकिन इस बार हाथी ने गांव में दूसरी तरफ से प्रवेश कर जमकर तंडव मचाया।

पंचायत सदस्य श्रीकान्त रतूड़ी और दिनेश कुलियाल ने तैनात कर्मियों को खबर दी कि हाथी दूसरी तरफ से गांव में प्रवेश कर गया है और लोगों की चहरदीवारियां तोड़ते हुए इधर-उधर भाग रहा है। ग्रामीणों की इस सूचना पर खेतों में मुस्तैद वनकर्मियों का दल गांव में पहुंचा। तब तक हाथी दर्जनभर दीवारों को तोड़कर आम के बगीचे में चला गया। ग्रामीणों की मदद से वन कर्मियों ने आम के बाग से बाहर किया तो वह गुलजार फार्म में घुस गया। इस तरह हाथी और वनकर्मियों के बीच लुका छिपी का खेल आधी रात तक चलता रहा। आधी रात के बाद ग्रामीणों की मदद से वन कर्मियों ने बमुश्किल हाथी को गांव से बाहर किया।

वन क्षेत्राधिकारी आरपीएस नेगी ने बताया कि, “उन्होंने हाथियों के ग्रामीण क्षेत्र में होने की सूचना उच्च अधिकारियों को दे दी है। उनके निर्देशानुसार वनकर्मी प्रतिदिन गस्त कर रहे हैं। सुरक्षा के लिए बनाई जाने वाली दीवार के लिए बजट की कमी बाधा बनी हुई है, जिसके शीघ्र ही स्वीकृत हो जाने के बाद ग्रामीणों की सुरक्षा को लेकर दीवार बना दी जाएगी। इस मामले को अधिकारियों ने भी गंभीरता से लिया है।”