मजदूरों पर हाथी ने किया हमला

0
1010
कालागढ़/रामनगर, कॉर्बेट नेशनल पार्क के झिरना रेंज में बाइक सवार दो मजदूरों पर हाथी ने हमला कर दिया जिससे दोनों मजदूर घायल हो गए। घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ग्राम मालधन निवासी बलविंदर सिंह और अमरजीत सिंह बाइक पर सवार होकर अन्य साथियों पूरन सिंह, बलविंदर सिंह, सोनू, धर्मेंद्र एवं जगदीश के साथ कॉर्बेट पार्क के झिरना रेंज में काम करने जा रहे थे तभी झिरना रेंज के खारा क्षेत्र में एक हाथी ने बाइक सवार बलविंदर सिंह एवं अमरजीत सिंह पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। अन्य साथियों की मदद से उन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सरकारी अस्पताल की महिला चिकित्सक डॉक्टर सोनल साहनी ने बताया कि कॉर्बेट पार्क के क्षेत्र में इन मजदूरों पर हाथी ने हमला किया था। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की हालत में सुधार है। कॉर्बेट पार्क के झिरना रेंज के रेंजर प्रशांत कुमार ने बताया कि झिरना रेंज में रपटा बनाने का काम चल रहा है, यह दोनों मजदूर अपने अन्य साथियों के साथ वहीं जा रहे थे।