विल्वकेश्वर कालोनी में हाथियों के आने से मचा हडकंप

0
624

हरिद्वार,  बीती रात राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क से लगी आवासीय बिलकेश्वर कालोनी में एक साथ तीन हाथियों को देख लोग बुरी तरह सहम गए। कालोनी में घूमते हुए हाथियों का दल बिलकेश्वर मंदिर की ओर जा रहा था। स्थानीय लोगों की सूचना पर तत्काल पहुंची वन विभाग की टीम ने हवाई फायर कर बड़ी मश्क्कत के बाद हाथियों को जंगल मे खदेड़कर बड़ा हादसा होने से बचा लिया।

जानकारी के अनुसार सोमवार रात करीब 10 बजे तीन हाथी बिलकेश्वर कालोनी में आ घुसे एक साथ तीन हाथियों को देख बुरी तरह डरे सहमे कालोनी के लोगों ने हाथियों के आबादी क्षेत्र में घुसने की सूचना वन कर्मियों को दी ।सूचना मिलते ही वन दरोगा नारायण सिंह फोरेस्ट गार्ड सूरत सिंह चौहान के नेतृत्व में पहुंची वनकर्मियों की टीम ने बिल्केश्वर गेट पर हाथियों की घेराबंदी कर हवाई फायर कर एक घंटे की भारी मश्क्कत के बाद हाथियों को जंगल मे खदेड़ने में कामयाब रही।

अगर हाथियों का दल बिलकेश्वर मंदिर में घुस आता तो बड़ा हादसा हो सकता था। इन दिनों कावड़ मेले में यहां पहुंच रहे शिव भक्त कावड़िये रात्रि में मंदिर में आराम कर लेते हैं सोमवार की रात भी मंदिर में काफी लोग मौजूद थे। हाथियों का दल मंदिर की ओर जाता उससे पूर्व ही वनकर्मियों की टीम ने हाथियों की घेराबंदी कर जंगल की खदेड़ दिया। ज्ञात हो फरवरी माह में भेल की कई कालोनियों के आबादी छेत्र में हाथियों ने अनगिनत लोगों को दौड़ाया था जिसमे कुछ लोग गम्भीर रूप से घायल हुए थे। अब करीब चार माह बाद हाथियों के पुनः बस्तियों की ओर रुख करने से लोग सहमे हुए हैं। वह विभाग ने जंगल के आसपास रहने वाले लोगों को सतर्कता बरतने के लिए कहा है।