भेल में हाथियों का उत्पात बना मुसीबत

0
725

हरिद्वार। बीएचईएल के रिहायशी इलाकों में हाथियों व तेंदुओं का उत्पात लगातार जारी है। जंगली जानवरों के रिहायशी इलाकों में लगातार आने से क्षेत्र के लोग सहमे हुए हैं, वन विभाग इस ओर से आंखें बंद किए बैठा है। हाथी कभी भी किसी के घर की चारदीवारी गिरा जाते हैं, कभी गाड़ियों पर सूंड पटककर उन्हें क्षतिग्रस्त कर देते हैं। कभी सड़कों पर इधर-उधर आवारा की तरह घूमते रहते हैं। लोग डर के कारण दिन में भी घरों से बाहर निकलते हुए भी डरते हैं। मंगलवार देर रात हाथी ने सड़क पर आकर फिर उत्पात मचाया। विगत एक सप्ताह में जंगली हाथी क्षेत्र में दो लोगों को जहां मौत के घाट उतार चुका है वहीं दो लोगों को हमला कर घायल भी कर चुका है। बावजूद इसके वन विभाग हाथियों की रिहायशी इलाकों में रोकथाम के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है। वन विभाग की उदासीनता के चलते लोगों में विभाग के प्रति रोष है।