हाथियों का हाइवे पर धावा, राहगीरों की सांस थमी

0
539
ऋषिकेश, ऋषिकेश-देहरादून हाइवे पर रात हाथियों के झुंड आ जाने से यात्रियों की सांसें थम गईंं। राहगीरों को काफी देर तक हाथियों के झुंड के जंगल में जाने के लिए प्रतीक्षा करनी पड़ी।
लोगों ने बताया कि रात 10:30 बजे ऋषिकेश-देहरादून रोड पर वन विभाग की चौकी के पास हाथियों का झुंड अचानक आ धमका। इस झुंड में 12 हाथी थे। इनमें नौ बड़े हाथी और उनके साथ तीन बच्चे शामिल थे। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने हाथियों के झुंड को जंगल की ओर खदेड़ा।
उल्लेखनीय है कि अब हाथियों ने जंगल से निकलकर सड़क पर विचरण शुरू कर दिया है। इस वजह से ऋषिकेश-देहरादून मार्ग पर रात का सफर खतरनाक हो गया है।
वन क्षेत्राधिकारी एसएस नेगी ने बताया कि तीन-चार दिन से दून मार्ग पर हाथियों की तादाद बढ़ी है। लिहाजा मार्ग से गुजरते समय सतर्कता बरतें। बारह फुटी से सात मोड़ तक वाहनों की गति निर्धारित रखें। मार्ग पर हाथी के नजर आने पर पीछे ही वाहन खड़ा कर वहां से हाथी के जाने का इंतजार करें।
हाथी अक्सर जंगल के एक छोर से दूसरे छोर पर जाते हैं। प्रेशर हार्न, डिपर लाइट का प्रयोग और फोटो खींचने से बचें, क्योंकि  इससे हाथी हिंसक हो सकते हैं।