“हाथी का आतंक तोड़ी घरों की दीवार”

0
998

कालागढ़/पौड़ी, कालागढ़ के सीमा से सटे हुए गांव जामनवाला में एक एकड़ हाथी ने कई घरों की दीवार ध्वस्त कर दी। ग्रामीणों ने शोर शराबा करके हाथी को खदेड़ा। हालांकि, किसी को जान की हानि तो नही हुई, परन्तु हाथी से लगातार ग्रामीणों को खतरा बना हुआ है।

कालागढ़ में भारी पैमाने पर हुए ध्वस्तीकरण के बुरे नतीजे अब सामने आने लगे है। ध्वस्तीकरण के बाद जंगली जानवर सीधे आस पास के गांव में प्रवेश कर रहे है। ऐसी ही एक घटना कालागढ़ के सीमावर्ती ग्राम जामनवाला मे हुई जहां एक एकड़ हाथी नहर पार कर जूनियर हाईस्कूल के सामने से होकर गुरुद्वारे की ओर पहुंच गया और वहां भयंकर उत्पात मचा दिया। ग्रामीण परमजीत सिंह, तेजपाल सिंह व प्रीतपाल सिंह ने बताया कि हाथी उनके घरों तक पहुंच गया। हाथी ने उनके घरों की दीवारों पर हमला बोल दिया। जिससे दीवारें क्षतिग्रस्त हो गई। उग्र हो चुके हाथी को ग्रामीणों ने शोर शराबा मचाकर व कनस्तर बजाकर किसी तरह गांव से बाहर भगाया वही उत्तर प्रदेश वन विभाग इतना नकारा है कि कभी क्षेत्र में गश्त भी नही करते ।

ग्राम प्रधान राखी काला ने बताया कि मामले की सूचना बिजनौर के वन विभाग को दी गई। इस मामले में बिजनौर के डीएम को प्रस्ताव भेजकर गश्त कराने की मांग की गई है। इस पर उप वनक्षेत्राधिकारी श्यामलाल यादव ने बताया कि मामला संज्ञान में है । जिसका नुकसान हुआ है उनको मुआवजे के लिए उच्च अधिकारियों से बात की जा रही है व क्षेत्र में गश्त बड़ा दी गयी है।