बारिश से जिले के 11 मोटर मार्ग बंद

0
747

पौड़ी, जनपद पौड़ी गढ़वाल में पीएमजीएसवाई के तहत ग्रामीण क्षेत्रों के 11 मोटर मार्ग बंद हैं जबकि प्रांतीय व निर्माण खंड के सभी बंद मोटर मार्गों को यातायात के लिए खोल दिए गए हैं।

जिला आपदा परिचालन केंद्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार पीएमजीएसवाई श्रीनगर का त्रिपालीसैंण- डुंग्री तथा कोटद्वार में कौड़िया- किमसार मोटर मार्ग बंद है। इसके अलावा पीएमजीएसवाई सतपुली में बूंगा- साकनीखेत, पणखेत- मथाना, पीपलपानी- नौली धारकोट, एकेश्वर- स्योली, पीपलाबैंड- दलमोटा- सरासू, अमोठा- डोबल, पाटीसैंण – तजवाड़ तथा कुंजखाल – कोटा, बैजरों में बीरोंखाल- डुमैला तल्ला मोटर मार्ग यातायात के लिए बंद हैं। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून से प्राप्त जानकारी के अनुसार अगले 24 घंटे जनपद में कहीं- कहीं पर भारी बरसात की चेतावनी जारी की गई है। जिलाधिकारी सुशील कुमार ने मौसम के एलर्ट को देखते हुए जनपद में सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को भी मुस्तैद रहने के निर्देश दिए हैं।