हेलीकॉप्टर को करनी पड़ी इंमेरजेंसी लैंडिंग

0
509
Helicopter
Representative Image
गोपेश्वर। चमोली जिले के जंगलों में लगी आग से उठ रहे धुएं के कारण मंगलवार को एक निजी हैलीकाप्टर की गोपेश्वर में इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई है।
इस हैलीकाप्टर से हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा ट्रस्ट के उपाध्यक्ष और अल्प संख्यक आयोग के अध्यक्ष अमरजीत सिंह बिंद्र गोविंटघाट जा रहे थे। समय पर इमरजेंसी लैंडिंग के चलते पायलेट ने हैलीकाप्टर को सुरक्षित गोपेश्वर के पुलिस मैदान में उतारा गया। आगामी एक जून से हेमकुंड साहिब के कपाट ग्रीष्मकाल के लिये खोल दिये जाएंगे। ऐसे में यात्रा तैयारियों का जायजा लेने के लिये हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा ट्रस्ट के उपाध्यक्ष और अल्प संख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष अमरजीत सिंह बिंद्रा हैलीकाप्टर से गोविंदघाट जा रहे थे। लेकिन चमोली के समीप पहुंचने पर जब विजीबिलिटी कम होने पर पायलेट ने हेलीकाप्टर को गोपेश्वर पुलिस मैदान में उतार दिया।
हैलीकाप्टर के पायलेट पुनीत बख्शी का कहना है कि जंगलों की आग के लिये विजीबिलीटी बहुत कम होने के चलते हैलीकाप्टर उडा पाना मुश्किल हो गया था। जिसके चलते हैलीकाप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई। उन्होंने कहा कि यदि जंगलों की आग पर काबू नहीं किया जाता तो यह बडी हैलीकाप्टर दुर्घटनाओं को न्योता दे रही हैं।