कीटविज्ञान में उल्लेखनीय योगदान के लिए डा. जौहरी को लाइफ टाईम अचीवमेंट अवार्ड

0
619

चिकित्सीय कीटविज्ञान के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए डा. आर.के. जौहरी को कोलकाता के 10वीं राष्ट्रीय सम्मलेन में मेडिकल अर्थोपोडोलोजी सोसायटी की ओर से लाइफ टाईम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया | कोलकाता के आशुतोष कालेज के प्राणि विज्ञान के स्नातकोत्तर विभाग द्वारा 8-9 दिसम्बर को आयोजित सम्मलेन में जेडएसआई के निदेशक डाक्टर कैलाश चन्द्र द्वारा प्रदान किया गया | इस मौके पर आईसीएमआर के वैज्ञानिक डा. अश्विन कुमार, पंजाब विश्वविद्यालय के प्रो. जगबीर सिंह कीर्ति, ओस्मानिया विश्वविद्यालय के प्रो. नाईक , सीआरएमई के पूर्व निदेशक डा. बी.के.त्यागी , डीआरएल के पूर्व निदेशक डा. विजय वीर उपस्थित थे |
उल्लेखनीय है कि डा. जौहरी डीएवी कालेज, देहरादून के स्नातकोत्तर संकाय के प्राणि विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष हैं | मेडिकल अर्थोपोडोलोजी सोसायटी का अगले वर्ष का 11वा सम्मलेन देहरादून में ही आयोजित किया जाना है | इसके लिए सोसायटी का प्रतीक चिन्ह लोगो भी डा. जौहरी को समर्पित किया गया और कहा गया कि डीएवी कालेज में सम्मलेन आयोजन की तैयारी वे शुरू कर दें | अगले सम्मेलन की जिम्मेदारी भी सोसायटी ने डा. जौहरी को दे दी है |