बेरोजगारों के लिए सुनहरा मौका लेकर आ रहा है रोज़गार मेला

0
720

रुद्रपुर। बेरोजगार अभ्यर्थियों के लिए 23 मई को रोजगार भर्ती मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 330 पदों हेतु 04 प्रमुख कम्पनियों करम इंडस्ट्रीज सितारगंज, जी4एस सिक्युलर सॉल्यूशंस इण्डिया, यशस्वि, एडेको इंडिया प्रावईवेट लिमिटेड के प्लेसमेन्ट अधिकारियों को आमंत्रित किया गया है।
जिला सेवायोजन अधिकारी अनुभा जैन ने एक जारी विज्ञप्ति में बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय, मॉडल कैरियर सेन्टर द्वारा आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अपने समस्त शैक्षिक याग्यता तथा अनुभव प्रमाण पत्रों की मूलप्रति व छायाप्रति सहित उपस्थित होकर लिखित व साक्षात्कार परीक्षा में भाग लेकर रोजगार भर्ती मेले का लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने बताया कि भर्ती मेले में प्रतिभाग करने के लिए अभ्यर्थी www.ncs.gov.in पोर्टल पर स्वयं पंजीकरण कर सकते हैं या जिला सेवायोजन कार्यालय में उस्थित होकर पंजीकरण करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि करम इंडस्ट्रीज सितारगंज के 10 पदों हेतु 8 वीं पास ऐसे पुरूष अभ्यर्थी पात्र होंगे जिनकी आयु 19 से 25 हों, जी4एस सिक्युलर सॉल्यूशंस इण्डिया के 100 पदों हेतु 10वीं पास ऐसे पुरूष अभ्यर्थी पात्र होंगे। जिनकी आयु 18 से 35 हों, यशस्वि एकेडमी फॉर स्किल के 120 पदों हेतु 10वी,12वी और स्नातक, आईटीआई (मैकेनिकल, इलैक्ट्रिल एण्ड फिटर) पास ऐसे पुरूष व महिला अभ्यर्थी पात्र होंगे। जिनकी आयु 18 से 25 हों, एडेको इंडिया प्राईवेट लिमिटेड के 100 पदों हेतु डिप्लोमा और आईटीआई (इलैक्ट्रोनिक्स, इलैक्ट्रिकल, ईसी, सीएस,ईई आदि मैकेनिकल व शिविल ट्रेड को छोड़कर) पास ऐसे पुरुष व महिला अभ्यर्थी पात्र होंगे। जिनकी आयु 18 से 25 वर्ष के मध्य हो।