हरिद्वार में 29-30 को रोजगार मेला का आयोजन

0
794

हरिद्वार, पन्नालाल भल्ला इंटर काॅलेज मायापुर हरिद्वार में 29 व 30 जनवरी को सेवायोजन कौशल विकास मंत्री डाॅ. हरक सिंह रावत के निर्देशन में आयोजित होने वाले रोजगार मेला स्थल का कार्यक्रम संयोजक संजय चोपड़ा ने निरीक्षण किया। चोपड़ा ने कंधारी धर्मशाला पुरानी सब्जी मण्डी में कैम्प लगाकर आम नागरिकों को व बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार मेले की विस्तृत जानकारी दी।

इस अवसर पर संजय चोपड़ा ने बताया कि यह रोजगार मेला उत्तराखण्ड हरिद्वार में प्रथम बार आयोजित किया जा रहा है। रोजगार मेले का उद्देश्य बेरोजगार युवक-युवतियों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार सरकार के संरक्षण में अर्जित कराना है। उन्होंने कहा कि, “स्थानीय युवाओं को औद्योगिक क्षेत्रों में 70 प्रतिशत नौकरी देने की कार्यवाही को भी सुनिश्चित किया जाना चाहिये। ताकि ज्यादा से ज्यादा प्रदेश के युवाओं को रोजगार मिल सके।”

उन्होंने कहा कि पूरे उत्तराखण्ड में 70 प्रतिशत औद्योगिक क्षेत्रों में नौकरियां दिलाने के प्रयासों को तेज करते हुए जन जागरूकता एवं कैम्प के माध्यम से जागरूकता फैलाई जायेगी जिससे स्थानीय युवाओं को रोजगार प्राप्त हो सके।