पलायन रोकने में कारगर साबित होगा रोजगार मेला : हरक सिंह

0
946

हरिद्वार, भल्ला इंटर काॅलेज प्रांगण में सेवायोजन विभाग द्वारा रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में सेवायोजन, कौशल विकास मंत्री डाॅ हरक सिंह रावत ने हिस्सा लिया। रोजगार मेले की अध्यक्षता हरिद्वार विधायक व शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने की। बड़ी संख्या में बेरोजगार युवाओं ने रोजगार पाने के लिए रजिस्ट्रेशन कराए।

इस अवसर पर शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि, “युवाओं की बेरोजगारी दूर करने के लिए यह रोजगार मेला लगाया गया है। केन्द्र सरकार युवाओं को रोजगार मुहैया करा रही है। स्किल डेवलपमेन्ट एवं कौशल विकास के तहत अनेकों युवाओं को रोजगार से जोड़ा जा रहा है। हरिद्वार में यह पहल अच्छी है। निश्चित तौर बेरोजगार युवाओं की समस्याओं का निदान हो सकेगा और प्रदेश भर में इस प्रकार के रोजगार मेले वृहद स्तर पर लगाए जाएं।”

सेवायोजन कौशल विकास मंत्री डाॅ हरक सिंह रावत ने कहा कि, “उत्तराखण्ड के पलायन को रोकने के लिए यह रोजगार मेला लगाया गया है। आगे भी ऐसे मेले आयोजित किए जाएंगे। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगातार जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देश की जनता को दिला रहे हैं। राज्य में बेरोजगारी को दूर करने के लिए कई योजनाएं संचालित हैं। फैक्ट्री प्रबन्धकों से भी अपील है कि ज्यादा से ज्यादा स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता के आधार पर रोजगार मुहैया कराए तो निश्चित तौर पर रोजगार मेले से बेरोजगार युवकों को फायदा मिलेगा।”

रोजगार मेले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आंनद सिंह बिष्ट भी पहुंचे, उनका भी अतिथियों द्वारा बुकें देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने रोजगार मेले में अपनी नातिन लक्ष्मी रावत और पोती अर्चना बिष्ट का रजिस्ट्रेशन भी कराया।