इमरान हाशमी की फिल्म ‘चीट इंडिया’ का पोस्टर लॉन्च

0
810

नई दिल्ली, बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी ने अपनी आगामी फिल्म ‘चीट इंडिया’ का पोस्टर अपने सोशल नेटवर्किंग साइट ‘ट्विटर’ पर लॉन्च किया।

इमरान हाशमी द्वारा जारी किए गए पोस्टर में एक टैग लाइन है, जिसमें लिखा है ‘नकल में अकल है.. क्या आप मानते हैं’। इसके पहले फिल्म का एक टीजर भी लॉन्च किया जा चुका है, जिसमें इमरान चीट इंडिया लिखते नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा किया गया है। फिल्म की कहानी सच्ची घटनाओं से प्रेरित है।

फिल्म को सौमिक सेन निर्देशित कर रहे हैं, जो फिल्म ‘गुलाब गैंग’ में नजर आए थे। इस फिल्म में इमरान के अपोजिट श्रेया धनवंतरी को कास्ट किया गया है। यह फिल्म अगले साल 25 जनवरी को रिलीज की जाएगी। यह फिल्म इमरान हाशमी के होम प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही है। फिल्म की शूटिंग हाल ही में लखनऊ में खत्म हुई है।