इमरान की दो नई फिल्मों की तैयारियां

0
602

इस शुक्रवार को रिलीज हुई मिलन लथूरिया निर्देशित फिल्म ‘बादशाहो’ के बाद इमरान हाश्मी की जल्दी ही दो और नई फिल्में शुरू होने जा रही हैं। इन फिल्मों में से एक फिल्म ‘कैप्टन नवाब’ होगी, जिसका निर्माण वे खुद करने जा रहे हैं और ये बतौर निर्माता उनकी शुरुआत होगी।

इसकी स्क्रिप्ट का काम लगभग पूरा हो गया है। इसे निर्देशित करने जा रहे निर्देशक का नाम गोपनीय रखा गया है। इतना जरूर पता चला है कि ये एक क्राइम थ्रिलर होगी, जो अक्टूबर से शुरू होने जा रही है और अगले साल जून में इसे रिलीज करने की योजना है।

इस फिल्म के अलावा इमरान ने एक और फिल्म साइन की है, जिसका निर्देशन सौमिक सेन करेंगे। सौमिक सेन इससे पहले माधुरी दीक्षित और जूही चावला को लेकर ‘गुलाबी गैंग’ बना चुके हैं। इमरान के साथ बनने जा रही सौमिक सेन की फिल्म एक एजुकेशन स्कैम को लेकर होगी, जिसे एक सच्ची घटना से प्रेरित बताया जा रहा है।

कहा जा रहा है कि सौमिक सेन की फिल्म में इमरान के साथ दो हीरोइनों को कास्ट किया जाएगा और ये फिल्म अगले साल शुरू होने की बात कही गई है।